पी सी चाको ने दिल्ली चुनाव में हार का ठीकरा शीला दीक्षित पर फोड़ा तो कांग्रेस में मच गया घमासान
दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको के एक बयान से घमासान शुरू हो गया है और कई नेताओं ने चाको पर हमला बोला है. दरअसल, कांग्रेस नेता चाको ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का पतन 2013 में शरू हआ जब शीला दीक्षित मुख्यमत्रा भी होने का आय आदमी पार…